बिजली के बढ़ते बिल को देखते हुए आज के समय लोगों द्वारा सोलर सिस्टम लगवाने के प्रति रुझान देखने को मिला है | सोलर सिस्टम को लगवाने के खर्च को देखते हुए बिहार सरकार ने भारी सब्सिडी का प्रावधान किया है | सोलर सिस्टम पर्यावरण के अनुकूल है लेकिन इसके सेटअप का खर्चा बहुत आता था इस वजह से बहुत से लोग चाह कर भी सोलर सिस्टम नहीं लगवा पाते थे | लेकिन हर सरकार चाहती है ऊर्जा की जरूरतें पूरी हो इसके लिए सौर ऊर्जा एक बहुत ही अच्छा विकल्प है | लोग अपने घरों या ऑफिसेज फैक्ट्री पर सोलर सिस्टम लगवाएं इसके लिए सोलर सब्सिडी इन बिहार प्रदान की जा रही है | जिससे की बड़ी संख्या में लोग सोलर सिस्टम को लगवाने के लिए प्रेरित हुए है| 

सोलर पैनल सब्सिडी इन बिहार और इसकी आवेदन  प्रक्रिया 

इस ब्लॉग में हम सोलर पैनल सब्सिडी इन बिहार के बारे में पढ़ेंगे और साथ में इसकी आवेदन की प्रक्रिया और इसके साथ में मिलने वाली सुविधाओं पर भी बात करेंगे l

सोलर सब्सिडी क्या है ?

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा सोलर सिस्टम लगवाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है | इससे उपभोक्ता को इसका लगवाने पर खर्चा कम लगता है और वह सोलर सिस्टम आसानी से लगवा पाता है | बिहार सरकार द्वारा भी राज्य में यदि कोई व्यक्ति या संस्था सोलर सिस्टम लगवाती है तो सब्सीडी प्रदान की जाती है | 

बिहार में सोलर पैनल लगवाने का खर्च कितना है ?

यदि आप बिहार राज्य में रहते है तो आपके पास बहुत विकल्प है सोलर पैनल लगवाने के |1 किलो वॉट सोलर पैनल लगवाने का खर्च 48000 रूपये के लगभग आता है |  यदि आप एक 3  किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना चाहते है तो इसके लिए कुल खर्च 1,80,000 तक आता है | 

बिहार में सोलर सब्सीडी कितनी है ?

यदि कोई व्यक्ति बिहार राज्य में सोलर सिस्टम लगवाता है तो कुछ नियमों के आधार पर सब्सिडी प्रदान की जाती है | यदि आप 3kw तक का सोलर प्लांट  लगवा रहे है तो आपको 40% तक सब्सीडी प्रदान की जाती है | इसका मतलब की यदि आप 3 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवा रहे है तो उसका कुल खर्च 1,80,000 रूपये तक खर्चा आता है | इसमें से सरकार द्वारा 72,000 की सब्सीडी दी जाती है जिससे आपके लिए सब्सीडी के बाद 3 किलोवॉट के सोलर प्लांट का खर्चा 1,08,000 रूपये आता है | यदि आप 10kw तक का प्लांट लगवा रहे है तो आपको 20% सब्सीडी प्रदान की जाती है | 

बिहार सोलर पैनल सब्सिडी पर रखरखाव कितने साल फ्री है ?

बिहार में सोलर पैनल सब्सीडी के आधार पर लगवाने पर कम्पनी 5 साल के लिए फ्री रखरखाव की सेवाएं देती है | यानि की सोलर पैनल लगवाने के 5 साल के बीच में आपके सोलर पैनल में किसी तरह की कोई समस्या आती है तो कम्पनी द्वारा उसे ठीक किया जाता है | इस तरह उपभोक्ताओं के लिए यह एक बड़ी सहुलितयत है जिससे उन्हें इस दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है | सोलर प्लांट लगवाने के प्रति रुझान बढ़ने का यह भी एक करना है| 

सोलर सब्सिड़ी के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

यदि आप सोलर सिस्टम लगवाने जा रहे है तो आप ऑनलाइन सोलर सब्सीडी के लिए आवेदन कर सख्त है | बिहार में 2 पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी है नार्थ पावर डिस्ट्रीब्यूशन और साउथ पावर डिस्ट्रीब्यूशन | यदि आप नार्थ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी से जुड़े हुए है और उनकी ऊर्जा सेवाओं का लाभ ले रहे है तो NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD पर जाकर आवेदन कर सकते है | इसके अलावा आप RNS Solar पर जाकर भी सोलर पैनल लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और साथ में ये आपकी आवेदन प्रक्रिया भी आसान कर देंगे | 

सोलर सब्सीडी कितने दिन में मिल जाती है ?

सोलर सब्सीडी के मिलने का समय आये गए आवेदन के आधार पर होता है | यदि सब्सिडी के लिए अधिक लोगों ने आवेदन कर रखा है तो सब्सिडी मिलने में  समय भी अधिक लगता है | यदि आवदेन कम है तो सब्सीडी कम समय में मिल जाती है | इस समय सब्सिडी  मिलने में 60 से 90 दिन का समय लग सकता है | 

सोलर पैनल सब्सिडी के आवेदन के लिए कौनसे कौनसे दस्तावेज की आवश्यकता है ?

सोलर पैनल सब्सिड़ी के लिए आवेदन करने जा रहे है तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज ( Documents ) की जरुरत होगी | 

  • आवेदक  का आधार कार्ड 
  • आवेदक का निवास स्थान प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का बिजली का बिल 
  • आवेदक किस जाती से है इसका प्रमाण पत्र 
  • आवेदक की आय कितनी है इसका प्रमाण पत्र

सोलर सब्सीडी के फायदे क्या है ? 

सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सोलर सब्सिडी के कई  फायदे है जिनके कारन लोगों का रुझान सोलर प्लांट लगवाने की ओर बढ़ा है | आइये जानते है क्या है वे फायदे 

  • सब्सिडी द्वारा सोलर प्लांट लगवाने से कम खर्चे में सोलर प्लांट लग जाता है | 
  • कई सालों तक बिजली बिल के रूप में होने वाले खर्च में कमी आती है | 
  • सोलर प्लांट लगवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इससे पर्यावरण को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है | पर्यावरण साफ़ रहता है और लोगों को साफ़ वायु मिलती है | 
  • इससे घर की छत ठंडी रहती है और गर्मियों में घर का तापमान ठीक रहता है | 

 

होम सोलर सिस्टम सब्सिडी कितनी मिलती है ?

 बिहार में रहने वाले निवासियों को सबसे बड़ा फायदा यह है की वे अपने घर पर बहुत कम लागत में सोलर सिस्टम लगवा सकते है | इसके लिए सरकार के द्वारा 65% तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है | आपके घर की बिजली की जरूरतें अगर कम है तो आप 1 kw का सोलर प्लांट लगवा सकते है | 1 kw के सोलर प्लांट की लागत 50,000 से लेकर 60,000 रूपये तक आती है | सब्सिडी के बात 1 kw के सोलर प्लांट का खर्चा आपके 20,000 से लेकर 25 हजार तक आता है |

यदि आप 2 kw का सोलर प्लांट लगवा रहे है तो इसका खर्चा 1,00,000 से लेकर 1,20,000 तक आता है| जिसमें बिहार सरकार द्वारा 65% तक सब्सिडी दी जाती है | जिससे आपका 2kw सोलर प्लांट का खर्चा 35,000 से 45,000 तक खर्चा आता है | इस पर आपको 65,000 से लेकर 75,000 तक सब्सिड़ी मिलती है |

FAQ 

क्या बिहार राज्य में सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी उपलब्ध है ?

हाँ, यदि आप बिहार राज्य के निवासी है और सोलर प्लांट लगवाना चाहते है तो आपको 20% से लेकर 65% की सब्सिडी की सुविधा मिलती है | 

 

बिहार में सोलर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें ?

बिहार में आप NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD की वेबसाइट पर जाकर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 

बिहार में 3kw  सोलर प्लांट पर कितनी सब्सिडी मिलती है ?

बिहार में 3Kw सोलर प्लांट पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाती है |  

What is the Solar Subsidy in Bihar?

The Solar Subsidy in Bihar is a government initiative aimed at promoting the use of solar power systems in the state. It provides financial incentives in the form of subsidies to individuals, businesses, and institutions for installing solar power systems.

Who is eligible for the Solar Subsidy in Bihar?

Any individual, business, or institution that installs a solar power system in Bihar is eligible for the Solar Subsidy. However, the system must meet certain technical specifications and be installed by an approved vendor.

How much subsidy is provided under the Solar Subsidy in Bihar?

The amount of subsidy provided under the Solar Subsidy in Bihar varies depending on the type and capacity of the solar power system. Generally, residential customers can receive up to 40% subsidy for systems up to 10 kW, while institutional and commercial customers can receive up to 30% subsidy for systems up to 100 kW.